उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच नए मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद इसका क्रेडिट आम आदमी पार्टी ले रही है।
उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच नए मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद इसका क्रेडिट आम आदमी पार्टी ले रही है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि संवैधानिक संकट जैसी कोई स्थिति राज्य में पैदा नहीं हुई थी।
पार्टी का दावा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल की गंगोत्री सीट पर मजबूत पकड़ देखकर भाजपा को यह कदम उठाना पड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि चुनाव हारने के डर से सीएम ने इस्तीफा दिया है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि संवैधानिक संकट जैसी कोई स्थिति राज्य में पैदा नहीं हुई थी। भाजपा की ओर से करवाए गए एक आंतरिक सर्वे में निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव हारने की बात पुष्ट हो गई थी।
इसीलिए भाजपा ने अपनी नाकामयाबी का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर फोड़ दिया है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता को स्थिर सरकार देने का वादा किया था। कहा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्रियों की अदला-बदली का खेल खत्म किया जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा इस वादे को पूरा नहीं कर सकी।

0 Comments