उखीमठ विकासखंड के सीमांत क्षेत्र में कल देर रात एक वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तराखंड : जनपद रुद्रप्रयाग से एक बड़ी दुःखद हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, उखीमठ विकासखंड के सीमांत क्षेत्र में कल देर रात एक वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार, हादसे के बाद घायलों को पीएचसी उखीमठ अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया है। चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा कल शाम का बताया जा रहा है, वाहन संख्या uk07 db 5837 चालक नवल रावत पुत्र राम सिंह रावत अपने मित्रों के साथ चोपता दुगलबिट्टा से वापस आ रहा था। इस दौरान उसने चोपता दुगलबिट्टा मोटर मार्ग पर करीब 7:30 बजे सिरसोली के निकट सड़क किनारे बैठे रणवीर सिंह पुत्र नारायण सिंह (42 वर्ष) वह मदन सिंह पुत्र गब्बर सिंह आई (40 वर्ष) को टक्कर मार दी। उधर थाना अध्यक्ष उखीमठ मुकेश थलेड़ी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक और वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

0 Comments