कोटद्वार : दुगड्डा-लैंसडौन क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट के निकट डॉक्टर और व्यापारी के बीच हुई मारपीट, मामले की जांच शुरू

कोटद्वार के दुगड्डा-लैंसडौन क्षेत्र के बीच फतेहपुर गांव में एक रिसॉर्ट के समीप कोटद्वार निवासी एक डॉक्टर और व्यापारी के बीच वाहन ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए।


पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार के दुगड्डा-लैंसडौन क्षेत्र के बीच फतेहपुर गांव में एक रिसॉर्ट के समीप कोटद्वार निवासी एक डॉक्टर और व्यापारी के बीच वाहन ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। घटना लगभग देर रात 10 बजे की बताई जा रही है। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट वाहन को ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

दुगड्डा-लैंसडौन के बीच फतेहपुर के निकट एक रिसोर्ट में डॉक्टर और व्यापारी के बीच हुई मारपीट के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन कोतवाली पुलिस और दुगड्डा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मारपीट की वजह वाहन को ओवरटेक करना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान रिजॉर्ट में भी काफी नुकसान हुआ है। 

घटना की सूचना मिलते ही लैंसेडौन कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक डॉक्टर और व्यापारी के बीच वाहन को ओवरटेक करने को लेकर घटना हुई है। मामले की जांच होने के बाद दोषी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments