कोटद्वार : खूनीबढ़ में मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भवन तैयार, जानिए कितनी होगी क्षमता

कोटद्वार के खूनीबड़ में नाबार्ड की ओर से वित्त पोषित ग्रामीण अवस्थापना विकास निधि से 199.63 लाख की लागत में कोटद्वार स्थित खूनीबढ़ में तीन हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का  प्रोसेसिंग प्लांट बनकर तैयार हो गया है।


कोटद्वार के खूनीबड़ में मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भवन तैयार हो गया है। बता दें कि नाबार्ड की ओर से वित्त पोषित ग्रामीण अवस्थापना विकास निधि से 199.63 लाख की लागत में कोटद्वार स्थित खूनीबढ़ में तीन हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का  प्रोसेसिंग प्लांट बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद है कि इसी माह के अंत में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को सिताबपुर स्थित केंद्र से नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

राज्य सरकार ने आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर गढ़वाल के कोटद्वार स्थित अवशीतन केंद्र को अपग्रेड करने के लिए कोटद्वार में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट बनाने और कोटद्वार को पृथक दुग्ध संघ बनाने की घोषणा चार साल पहले की थी। शासन की ओर से तब खूनीबढ़ में करीब 8 बीघा जमीन उक्त प्लांट के लिए आवंटित की थी, लेकिन इस बीच बजट के अभाव के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। वर्ष 2020 में एक बार फिर मिल्क पैकेजिंग प्लांट शुरू करने की कवायद शुरू हुई। गत 6 अगस्त को दुग्ध विकास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने खूनीबढ़ में मिल्क पैकेजिंग प्लांट का शिलान्यास किया था। 

वर्तमान में जहां मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भवन बनकर तैयार हो चुका है, वहीं नलकूप के लिए ट्रांसफर लग चुका है। अभी मुख्य मार्ग बीएल रोड से संपर्क मार्ग का निर्माण, जनरेटर के लिए चेंबर, पेयजल लाइन, सीवरेज की व्यवस्था और विद्युत फिटिंग की जानी है। गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर के जीएम चौधरी हरि सिंह ने बताया कि मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भवन बनकर तैयार हो चुका है। अन्य कार्य अभी कराए जाने हैं, जल्द ही मिल्क पैकेजिंग प्लांट को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments