कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव में सील किए गए चार क्लीनिकों के संचालकों पर जिलाधिकारी ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव में सील किए गए चार क्लीनिकों के संचालकों पर जिलाधिकारी ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही चिकित्सालय सेवाएं बंद करने के आदेश दे दिए हैं। छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक प्रमाण पत्र और कागजात नहीं दिखा पाए थे, जिस पर क्लीनिकों को सील किया गया था।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि गत माह एक जून को स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की तीन टीमों ने कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव वार्ड में छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक प्रमाण पत्र और वैध कागजात नहीं बता पाए, जिस पर क्लीनिकों को सील किया गया था।
एसडीएम ने बताया कि बुधवार को क्लीनिक संचालक उमर दराज निवासी स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव, फुरकान अहमद निवासी टांडा माई दास नगीना जिला बिजनौर यूपी, सुखेंदु विश्वास निवासी नागला सलुया पश्चिम बंगाल, अजमत खान निवासी ग्राम खुड़ा हेड़ी मंडावर जिला बिजनौर यूपी निवासी पर जुर्माना लगाया गया है।
0 Comments