उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो से आज बृहस्पतिवार से दिल्ली, यूपी और पंजाब के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो से आज बृहस्पतिवार से दिल्ली, यूपी और पंजाब के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते यूपी समेत विभिन्न राज्यों ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर रोक लगा दी थी। एक बार फिर से कोटद्वार डिपो से विभिन्न राज्यों के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में सील किए गए चार क्लीनिकों संचालकों पर 50 हजार का जुर्माना
जयपुर, फरीदाबाद, गुडगांव, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, संगरूर और पोंटा साहिब के लिए पुराने समय पर बस चलेंगी। देहरादून, हरिद्वार और कालागढ़ के लिए यूपी के रास्ते बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि, अभी निगम की बसों के संचालन की ही अनुमति मिल सकी है। अनुबंधित बसों के संचालन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर यूपी समेत विभिन्न राज्यों ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के प्रवेश पर 9 मई को रोक लगा दी थी। लेकिन अब यूपी, दिल्ली और पंजाब सरकार ने बसों के संचालन की अनुमति दे दी है।
जानिए समय सारणी......
कोटद्वार डिपो से आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए सुबह चार बजे से हर घंटे यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बस सेवा संचालित होंगी। जयपुर के लिए सुबह 10:30 बजे, फरीदाबाद के लिए दोपहर 12:00 बजे, अमृतसर के लिए 12:30 बजे बस सेवा संचालित की जाएगी। कोटद्वार डिपो के एजीएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि यूपी, दिल्ली और पंजाब के लिए आज बृहस्पतिवार से पुरानी समय सारणी के अनुसार बसें संचालित की जाएंगी।
देहरादून, हरिद्वार और कालागढ़ के लिए यूपी के रास्ते बसों का संचालन किया जाएगा। सभी बसें पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगी। निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश प्राप्त हो चुके हैं। निदेशालय की ओर से यात्रियों के अभाव में खाली बसों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

0 Comments