कोटद्वार : कोटद्वार निवासियों की मांग, हिमाचल की तर्ज पर प्रदेश में लागू हो भू-कानून

कोटद्वार के संयुक्त समाजसेवी संगठन स्नेह पट्टी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी भू- अध्यादेश लागू करने की मांग उठाई है।  


कोटद्वार के संयुक्त समाजसेवी संगठन स्नेह पट्टी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी भू- अध्यादेश लागू करने की मांग उठाई है। संयुक्त समाज सेवी संगठन स्नेह पट्टी के पदाधिकारियों ने मांग को लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन प्रेषित किया है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार डिपो से आज से चलेंगी दिल्ली, पंजाब और यूपी के लिए बसें, जानिए समय सारणी

ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में इसी गति से जमीनों की खरीद-फरोख्त चलती रही तो एक दिन यहां के मूल निवासी भूमि-विहीन हो जाएंगे। वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी के कार्यकाल में भारी लोगों के भूमि खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए भू-कानून लगाया गया था, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते वर्तमान में इसे निरस्त कर दिया गया है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में सील किए गए चार क्लीनिकों संचालकों पर 50 हजार का जुर्माना

पदाधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और वे अपनी मेहनत से ही अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में उन्हें पैसों का प्रलोभन देकर, दबाव बनाकर जमीन बेचने को मजबूर किया जा रहा है और भूमि से जुड़े कारोबारी राजनीतिक संरक्षण में पर्वतीय क्षेत्रों में बेरोक-टोक जमीनें खरीद रहे हैं। शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस मौके पर भू-अध्यादेश लाकर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बाहरी लोगों की जमीनों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments