हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहे युवक, गंगा जी के घाट पर पी रहे हुक्का, देखें वीडियो में

हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर अभी कुछ समय पहले कुछ लोग अर्धनग्न होकर अश्लील डांस करते हुए पाए गए थे। हरियाणा के युवकों द्वारा हरकी पैड़ी पर गाने बजाकर अर्धनग्न होकर अश्लील डांस करने पर युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 


हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर अभी कुछ समय पहले कुछ लोग अर्धनग्न होकर अश्लील डांस करते हुए पाए गए थे। हरियाणा के युवकों द्वारा हरकी पैड़ी पर गाने बजाकर अर्धनग्न होकर अश्लील डांस करने पर युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ समय पहले की कार्रवाई के बावजूद भी कुछ लोग संस्कृति के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। अब यहां गंगा जी के घाट पर कुछ युवक हुक्का पीते हुए पाए गए हैं।

यह भी पढ़े : हरिद्वार में युवकों ने शराब पीकर हरकी पैड़ी में किया अर्धनग्न होकर अश्लील डांस, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज 

हर की पैड़ी एक धार्मिक स्थान है, जहां हुक्का, बीड़ी आदि नशा नहीं करना चाहिए तथा गंगा मैया की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इस बात को समझ नहीं रहे हैं। भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ाते कुछ युवक बाहर से आकर यहां हर की पेडी जैसे पवित्र स्थान पर हुक्का पी रहें हैं। शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, तथा ऐसे लोगों के साथ कड़ी कार्रवाई करने के बाद उनसे अर्थदंड वसूला जाना चाहिए। 

यह भी पढ़े : हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू में धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, देखें तस्वीरें

भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हुक्का पीते हुए जब हुक्का गैंग के लोगों को देखा गया तो एक युवक ने आकर उनका हुक्का तोड़ दिया। युवक ने उनको बाहर आने को कहा लेकिन जब वो नहीं माने तो युवक द्वारा उनका हुक्का तोड़ दिया गया। प्रशासन को भी ऐसे ही सजग रहने की जरूरत है। प्रशासन को सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।

Post a Comment

0 Comments