हरिद्वार : युवकों ने शराब पीकर हरकी पैड़ी में किया अर्धनग्न होकर अश्लील डांस, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर बाहर से आए कुछ यात्रियों ने हुड़दंग मचाया। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यात्रियों ने शराब पीकर हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर जमकर हुड़दंग किया। 


हरिद्वार : हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर बाहर से आए कुछ यात्रियों ने हुड़दंग मचाया। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यात्रियों ने शराब पीकर हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर जमकर हुड़दंग किया। यात्रियों ने स्पीकर में गाने बजा कर अश्लील डांस करते हुए न सिर्फ कोविड-19 की धज्जियां उड़ाई बल्कि तीर्थ नगरी की गरिमा को भी तार-तार कर दिया। 

यात्रियों ने फूहड़ गीतों पर अर्द्धनग्न होकर डांस किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी वहां से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को भगा दिया। इस मामले में गंगासभा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : कोरोना कर्फ्यू में धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, देखें तस्वीरें

बीते शुक्रवार रात को करीब साढ़े 11 बजे कुछ युवकों ने अर्द्धनग्न होकर तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाकर डांस करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उक्त युवकों ने गाने बजाकर अश्लील हरकतें भी की। जिसके चलते घाट से गुजर रही महिलाओं को परेशानी हुई। इस प्रकरण का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

वहीं रात में हुड़दंग की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली के एसआई दिनेश रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कई युवक यहां से खिसक लिए। जबकि कुछ युवकों को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया क‌ि आपदा प्रबंध समेत संबंधित धाराओं में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

बीते शुक्रवार की रात्रि में हर की पैड़ी क्षेत्र के मालवीय दीप घाट पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्पीकर बजाकर अर्धनग्न होकर अश्लील नाच गाना संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए धारा 188, 269, 270, 294 (ख)आईपीसी व 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य संकलन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरकी पैड़ी पर अश्लील डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments