कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग उत्तराखंड नंबर के वाहनों में कोटद्वार पहुंच रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग उत्तराखंड नंबर के वाहनों में कोटद्वार पहुंच रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। कई बाहरी राज्यों के लोग उत्तराखंड नंबर के वाहनों में बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाएं ही प्रवेश कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए क्षेत्र में आने से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा रोका जा रहा है। आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उनको कोटद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन कई लोग उत्तराखंड के नंबर वाले वाहनों से कोटद्वार में आसानी से प्रवेश कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशासन से बॉर्डर पर सख्ती बरतने की मांग की गई है।
लोगों द्वारा बताया गया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले कई लोग कोटद्वार और निकटवर्ती क्षेत्रों में खतरा बने हुए हैं। वे पुलिस को चकमा देकर किसी प्रकार से कोटद्वार में प्रवेश पाने में सफल हो रहे हैं। इन्हीं लोगों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में एक बार फिर से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि कौड़िया चेक पोस्ट पर आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड नंबर के वाहनों में बाहरी राज्य के लोगों के शहर में प्रवेश करने की जांच कराई जाएगी ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।

0 Comments