कोटद्वार : शराब को ओवररेट बेचने पर दुकान का चालान, पढ़े पूरी खबर

कोटद्वार शहर में शराब को ओवररेट बेचने पर देवी रोड स्थित शराब की दुकान का चालान हो गया। शहर में शराब की दुकानों पर शराब को ओवररेट बेचने की शिकायतें बार-बार मिलती रहती है। 


कोटद्वार शहर में शराब को ओवररेट बेचने पर देवी रोड स्थित शराब की दुकान का चालान हो गया। शहर में शराब की दुकानों पर शराब को ओवररेट बेचने की शिकायतें बार-बार मिलती रहती है। जिसके बाद आबकारी विभाग की ओर से दुकान में छापा मारा गया और उनका चालन काटा गया। 

दरअसल, कोटद्वार में आज मोटर नगर स्थित शराब की दुकान में एक व्यक्ति ने शराब खरीदी तो उसे वह ओवर रेट में बेची गई। व्यक्ति ने इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी। जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर दुकान में छापा मारा और दुकान का चालान काट दिया। 

बता दें कि कोटद्वार शहर में आए दिन शराब की दुकानों पर शराब ओवररेट बेचने की शिकायतें मिलती रहती है। जिसके बाद आज आबकारी विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते मौके पर पहुंचकर चालन काटा। अब देखना यह होगा कि आज की कारवाई होने के बाद शराब को ओवररेट बेचने का सिलसिला जारी रहता है या फिर शराब सही दाम में बिकेगी।

Post a Comment

0 Comments