कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आय दिन नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की युवा पीढ़ी में नशे की लत युवाओं को गर्त में डाल रही है। कई तरह का नशा जो युवाओं को आसानी से मिल जाता है।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आय दिन नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की युवा पीढ़ी में नशे की लत युवाओं को गर्त में डाल रही है। कई तरह का नशा जो युवाओं को आसानी से मिल जाता है और वह धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नशीली दवाओं, गांजा व स्मैक जैसे खतरनाक नशे का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। देश का भविष्य माने जाने वाले युवा नशे के अंधकार में डूब रहे हैं। युवाओं में नशे की बढ़ती लत प्रशासन के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में शराब को ओवररेट बेचने पर दुकान का चालान, पढ़े पूरी खबर
कोटद्वार में आज मंगलवार सुबह नशे के खिलाफ नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। एसएसपी पौड़ी के आदेश पर आय दिन नशा कारोबारियों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है। नशे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं।
नशे की रोकथाम के लिए आज मंगलवार को कोटद्वार पुलिस और प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के बच्चों ने आमजन को कार्टून और पोस्टर के जरिए कोटद्वार भर में घूम कर जागरूक किया। कोटद्वार पुलिस और प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही नशा ना करने का संदेश दिया गया।
0 Comments