दुःखद : दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar का निधन, बॉलीवुड में मातम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी।



बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली। 
दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं।

दिलीप कुमार की निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। हालांकि, सायरा बानो ने बताया था कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई थी।


ट्विटर पर भी दी गई जानकारी

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ही देर पहले ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं, कुछ मिनट पहले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। हम ईश्वर के हैं और उनके पास वापस लौटते हैं. — फैसल फारूकी'


शरद पवार ने जताया दुख

एनसीपी नेता शरद पवार ने भी अभिनेता के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। हमने एक किंवदंती खो दी है। शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।'   

Post a Comment

0 Comments