उत्तराखंड : सिपाही पर दुष्कर्म करने का मुकदमा, महिला संत ने लगाया आरोप

हरिद्वार में महिला संत ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने व नकदी और आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।  


उत्तराखंड : हरिद्वार में महिला संत ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने व नकदी और आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। 

श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान के मुताबिक एक आश्रम की 50 वर्षीय महिला संत ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान वह एक आश्रम में गई थी। महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिलीप सिंह निवासी देहरादून की  उनसे मुलाकात हुई। पुलिसकर्मी ने महिला संत को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उसकी मांग पर महिला संत ने उसे कमरा किराए पर दे दिया। आरोप है कि सिपाही ने महिला संत से एक माह तक दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। 

आरोप है कि 26 अप्रैल को पुलिसकर्मी सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी, पायल और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने श्यामपुर थाने में इस मामले की तहरीर दी। कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments