कर्णप्रयाग पीजी कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के खाते से अज्ञात ठगों ने रिचार्ज करवाने के बहाने से चार लाख रुपये उड़ा लिए। महिला प्रोफ़ेसर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
उत्तराखंड : कर्णप्रयाग पीजी कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के खाते से अज्ञात ठगों ने रिचार्ज करवाने के बहाने से चार लाख रुपये उड़ा लिए। महिला प्रोफ़ेसर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर रिचार्ज करवाने के बहाने से अज्ञात ठगों ने पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की एक महिला प्रोफेसर के खाते से 4 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। जिसके बाद महिला प्रोफेसर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की प्रोफेसर वंदना तिवारी ने 4 जुलाई को थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी के मोबाइल पर एक अज्ञात फोन कॉल आई। इसमें मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए एक एप डाउन लोड करने के बाद रिचार्ज करने को कहा गया। साथ ही रिचार्ज न करने पर सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी गई।
पिता ने जब यह बात अपनी बेटी को बताई तो उनकी बेटी प्रोफेसर वंदना तिवारी ने अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया। जैसे ही उन्होंने 10 रुपये रिचार्ज करने की कोशिश की, इसी दौरान 6-7 ट्रांजेक्शन में महिला प्रोफेसर के खाते से 4,20,125 रुपये कट गए। प्रो. ने पुलिस से आरोपी को सजा दिलाकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की तह तक जाकर अज्ञात का पता लगा लिया जाएगा।
0 Comments