UP Unlock : आज से खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम, इनमे रहेगी रोक

उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से बंद मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, जिम और खेल स्टेडियम आज सोमवार से खुल जाएंगे। पढ़ाई के लिए स्कूल- कॉलेज और स्विमिंग पूल अभी बंद रहेंगे।


उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से बंद मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, जिम और खेल स्टेडियम आज सोमवार से खुल जाएंगे। पढ़ाई के लिए स्कूल- कॉलेज और स्विमिंग पूल अभी बंद रहेंगे। हालांकि, सूट सप्ताह में पांच दिन के लिए ही होगी, वहीं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 

प्रदेश में ढाई हजार से कम सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 36 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। 

उन्होंने बताया कि राज्‍य में निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर बाकी स्थानों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विवाह व धार्मिक स्थलों पर भी एक समय में अधिकतम 50 लोगों के एकत्र होने की छूट रहेगी। राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों व सभाओं पर पहले की तरह ही पाबंदी बरकरार रहेगी।

अगले आदेश तक बंद रहेंगे

उन्होंने बताया कि स्वीमिंग पूल पहले की तरह अगले आदेश तक बंद रहें। विवाह और धार्मिक स्थलों पर भी एक समय में अधिकतम 50 लोगों के जमा होने पर छूट होगी। राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों और सभाओं पर पहले की तरह ही पाबंदी रहेगी।

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर इन्हें भी खोलने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल, जिम और स्पोर्ट्स  स्टेडियम सप्ताह में पांच दिन खुल सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments