उत्तरप्रदेश : कोतवाल से नोकझोंक होने पर महिला पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। 



उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हालांकि, थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से महिला कॉन्स्टेबल को उतार लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 

दरअसल सहावर थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी वैशाली पुंडीर ने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या करने की कोशिश की। अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें उतार लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाली महिला कांस्टेबल वैशाली पुंढीर सहावर थाने में तैनात है उसने आज फांसी लगाकर आत्म हत्या करने के लिए फांसी के फंदे पर लटक गई, गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने वैशाली को लटकता देख लिया और चीखपुकार मचा दी चीखपुकार की आवाज सुनकर जुटे पुलिस कर्मियों ने वैशाली को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया और उसे उपचार के लिए हाँस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, मगर सबसे असल सवाल तो यह है कि वैशाली ने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट क्यों लिखा और क्यों आत्म हत्या के लिए बाध्य हुई, यह सहावर थाना पुलिस के ऊपर कई सवाल खड़े करती है, अब देखना होगा पुलिस की जांच आत्म हत्या की वजह का सच क्या है, और इससे कब तक पर्दा हट पाता है।


जब इस पूरे मामले में सहावर सीओ शैलेन्द्र प्रतिहार से बात की गई तो उन्होने बताया कि महिला कास्टेबिल अपनी ड्यूटी पर थी तभी कुछ तबीयत खराब होने लगी इसी वजह से ड्यूटी छोड़कर जाना पड़ा, इसी बात को लेकर ड्यूटी छोड़ कर थाने में पहॅुच गई और कोतवाल से नोक झोक हो गई और महिला कास्टेबिल ने यह कदम उठा लिया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है कोई परेशानी वाली बात नहीं है।

Post a Comment

0 Comments