कोटद्वार : रंजिश के चलते भतीजे और भतीजी ने चाचा के सिर पर मारी रोड, अस्पताल में भर्ती

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के एक  वार्ड में रंजिश के चलते भतीजे और भतीजी ने चाचा के सिर पर रॉड मारकर हमला कर दिया।


कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के एक  वार्ड में रंजिश के चलते भतीजे और भतीजी ने चाचा के सिर पर रॉड मारकर हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से चाचा के सिर पर चोट आ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद चाची ने घायल को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों भतीजे और भतीजी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

एएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि रविवार को पीड़ित की पत्नी ने तहरीर में बताया कि उसके पति सुबह करीब 8:30 बजे घर से हलदूखाता जा रहे थे। रास्ते में देवर के बेटे और बेटी ने किसी बात को लेकर उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पत्नी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments