बड़ा हादसा : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, मां-बेटी की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर आज सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर नदी की ओर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे।


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर आज सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर नदी की ओर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं और एक लापता है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा आज सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। हादसे में एक बलैनो कार संख्या (UK 07 DS 5845) पुलिस लाइन रतूड़ा के पास रुद्रप्रयाग हाईवे पर अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में गिर गई।

सूचना पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी घोलतीर, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत बचाव कार्य किया गया। कार कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रही थी। कार में छह लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौत हो गई। एक लापता है और तीन लोग घायल हैं। लापता की खोजबीन की जा रही है। 



सभी घायलों को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार हेतु भिजवाया गया है। अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी और अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद है। राहत बचाव कार्य जारी है।

कालाढूंगी : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पर्यटकों की कार

सोमवार की सुबह नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे मुरादाबाद के पर्यटकों की कार कालाढूंगी के निकट नैनीताल मार्ग में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कार में सवार 02 छोटे बच्चों सहित सभी 7 लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को मिली, उन्होंने नैनीताल तिराहे पर तैनात कांस्टेबल अतीक अहमद को भेजा। अतीक अहमद ने मौके पर पहुंचकर 108 सेवा को सूचित किया और राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी भरत शर्मा, अभिषेक सिंह, सोनल, शालू व दीपा इनके दो छोटे बच्चे कार संख्या यूपी 21बीएस3961 से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे कि कालाढूंगी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 

Post a Comment

0 Comments