Tokyo Olympic : रवि दहिया ने रेसलिंग में भारत को दिलाया रजत पदक, भारत की झोली में पांचवा पदक

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने ओलंपिक में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। 


भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने ओलंपिक में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। भारत के स्टार पुरुष रेसलर रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलिंपिग 2020 में मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में अपने विरोधी रुस के पहलवान जावुर उगुवे से हार गए और उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। रवि दहिया को इस मैच में 4-7 से हार मिली।

इस फाइनल मैच की शुरुआत में ही रूस के पहलवान ने रवि पर अटैक करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली, लेकिन फिर रवि ने वापसी की और 2-2 की बराबरी पर आ गए। इसके बाद रूस के पहलवान ने टेक डाउन के साथ दो अंक और अर्जित कर ली और 4-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद रवि विरोधी पहलवान के सामने थोड़े ढ़ीले नजर आए और जावुर ने बढ़त 7-2 की कर ली। आखिरी में रवि ने जोर लगाते हुए 2 अंक जरूर हासिल किए, लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं थे और उन्होंने मैच गंवा दिए।

रवि कुमार दहिया ओलिंपिक में भारत की तरफ से फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाले दूसरे रेसलर थे। इससे पहले सुशील कुमार ने ये कमाल साल 2012 लंदन ओलिंपिक में किया था और देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था। सुशील कुमार ने इससे पहले साल 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Post a Comment

0 Comments