उत्तराखंड : PM Modi के जन्मदिवस पर उत्तराखंड में एक हजार केंद्रों पर होगा टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर उत्तराखंड में एक हजार केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने इस दिन दो लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर उत्तराखंड में एक हजार केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने इस दिन दो लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। विभाग उम्मीद कर रहा है कि इसी दिन राज्य में एक करोड़ व्यक्तियों को डोज लगाने का लक्ष्य भी हासिल हो जाएगा।

प्रदेश सरकार दिसंबर 2021 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की बात कह चुकी है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने 17 सितंबर को वृहद स्तर पर टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को आगामी 17 सितंबर को प्रदेश में एक हजार टीकाकरण केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें शहरी एवं ग्रामीण, दोनों क्षेत्र शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड के टीकों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में हर स्थिति में 100 प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 14 सितंबर को सचिवालय में सभी जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की जाएगी, जिसमें महा टीकाकरण अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को बीते माह टीके की 35 लाख डोज मिली हैं, जिसमें से 25 लाख ही लग पाई हैं। सरकार का प्रयास है कि केंद्र से टीके की अधिक से अधिक डोज हासिल की जाएं। इसके लिए वह लगातार केंद्रीय मंत्री के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्था और निजी संस्थाओं से भी अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments