कोटद्वार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का किया अनुरोध, पढ़े

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का अनुरोध किया।


कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति के मद्देनजर आपदा मद से और अधिक धनराशि उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया।

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बादल फटने, भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। इससे जन-धन की भारी हानि हो रही है। आपदा राहत कार्यों के लिए तत्काल धनराशि की आवश्यकता होती है। इसकी प्रतिपूर्ति के लिए भारत सरकार से आपदा मद में अधिक धनराशि उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा भूमि व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध करेंगे।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का किया अनुरोध

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री से कोटद्वार में मेडिकल कालेज की स्थापना करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज बनाने के लिए जमीन काफी पहले चयनित कर ली गई थी लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण मेडिकल कालेज नहीं बन पा रहा है। उन्होंने कालेज की स्थापना के लिए आवश्यक धनराशि केंद्र सरकार से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

Post a Comment

0 Comments