काशीपुर में एसआरएफ अंडरपास के नीचे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानसिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है।
काशीपुर में एसआरएफ अंडरपास के नीचे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानसिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। मान सिंह अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर-11 ओझान मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। मान सिंह काशीपुर के फ्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करते थे और उनकी पत्नी सुभोत्रा देवी आशावर्कर हैं। पुलिस की तरफ से मामले की जांच कर रहे हेम चंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि एसआरएफ अंडरपास के नीचे रेलवे लाइन पर एक बॉडी पड़ी है। जिस पर मौके पर पहुंच कर बॉडी को कब्जे में लेकर शव गृह पहुंचाया गया। उसके बाद जांच करके उनके पत्नी को सूचना दी गई। शव गृह से बॉडी की पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना पाते ही मान सिंह के जानकार पोस्टमार्टम घर पर पहुंचने लगे। जहां पर हर कोई घटना घटित होने के पीछे वजह जानने की कोशिश में लगे रहे। मान सिंह के जानकार हर्षपाल ने बताया कि वह काफी समय से काशीपुर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी शादी हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके बच्चे नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल देखा गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बॉडी को लेकर पौड़ी-गढ़वाल पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। पुलिस की तरफ से चांज अधिकारी हेम चंद्र ने बताया कि बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments