हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में मेजर की पत्नी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में मेजर की पत्नी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पत्नी के इस तरह जहर खाकर जान देने से पति सदमे में है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मूल रूप से पछतोली हैड़ाखाल (नैनीताल) निवासी सुरेंद्र सिंह मेहता मेरठ में मेजर पद पर तैनात हैं। उनकी 45 वर्षीय पत्नी मीरा मेहता दो बच्चों के साथ आवास विकास कॉलोनी में अपने मकान में रहती थीं। जबकि एक बेटी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। बीते सोमवार की शाम चार बजे मीरा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लाए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
एक सप्ताह से नहीं उठाई कॉल
मीरा के जेठ भीम सिंह मेहता ने बताया कि वह पछतोली गांव में रहते हैं। कुछ समय पहले मीरा के रसोली का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन ठीक से नहीं होने पर वह परेशान थी। बताया कि परिवार व पति से उसे कोई परेशानी नहीं थी। पूरा परिवार साल में एक बार गांव में घूमने आता था। वह एक सप्ताह से मीरा को कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। इससे पहले मीरा से लगातार बात होती थी। जहर खाने से स्वजनों में कोहराम मचा है।
0 Comments