जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्म वाणी में रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से कोटद्वार के मोटाढ़ाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत का निधन हो गया है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्म वाणी में रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से कोटद्वार के मोटाढ़ाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत का निधन हो गया है। घटना के दौरान सोहन सिंह रावत अपनी सर्च टीम के साथ हाई एल्टीट्यूड एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। देर रात सैन्य अधिकारियों ने सोहन सिंह के परिवार को फोन पर जानकारी दी।
वलदार सोहन सिंह 27 जनवरी को घर से छुट्टी पूरी होने पर जम्मू-कश्मीर ड्यूटी गए थे। वे तीन भाई में दूसरे नंबर के हैं। 45 वर्षीय सोहन सिंह चौबट्टाखाल के पुड़सखाल के पटल्यू गांव के मूल निवासी है। जबकि पिछले 6 साल से कोटद्वार मोटाढ़ाग में रह रहे थे।
शहीद सोहन सिंह रावत 2011 में 17 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। जबकि अगले साल 2023 में रिटायर्ड होना था। जानकारी के मुताबकि, शहीद का पार्थिव देह मंगलवार सुबह तक कोटद्वार लाया जाएगा। साथ ही हरिद्वार में अंतिम विदाई दी जाएगी।
0 Comments