बड़ी ख़बर : देवभूमि का अगला मुख्यमंत्री कौन? PM मोदी और जेपी नड्डा से मिले BJP के सभी सांसद

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की है।


उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों ने आज सोमवार को संसद भवन में PM नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इनमें लोकसभा सदस्य व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, तीरथ सिंह रावत, महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के अलावा राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी और नरेश बंसल शामिल थे।

जानकारी मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर पेंच फंस गया है, जिसे लेकर अब पार्टी में मंथन चल रहा है। उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी चल रही है।

इसी क्रम में संसद की कार्यवाही के बाद उत्तराखंड के सांसदों ने PM नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में काफी हद मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है।

ट्वीट कर जताया अभार

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली स्थित संसद भवन में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, मणिपुर व गोवा में PM नरेन्‍द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में मिले प्रचण्ड बहुमत पर उत्तराखण्ड के सभी मा. सांसदगणों के साथ साथ देश के यशस्वी PM नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

 

उत्तराखंड में होली के बाद होगा मुख्यमंत्री का नाम तय

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी। 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं, होलाष्टक की वजह से पार्टी अभी कोई भी शुभ कार्य की घोषणा और कोई भी नया काम नहीं करना चाहती है। इधर अनेक नए विधायकों ने धामी के लिए सीट खाली करने का ऑफर भी किया है।

Post a Comment

0 Comments