हेलंग में बंद बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार की सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं शुक्रवार को चमोली जिले में मौसम साफ रहा और बदरीनाथ यात्रा सुचारू रही। गुरुवार की शाम चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर गिर गया था।
उत्तराखंड: गुरुवार शाम से हेलंग में बंद बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार की सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद जगह-जगह फंसे 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को चमोली जिले में मौसम साफ रहा और बदरीनाथ यात्रा सुचारू रही।
बता दें कि गुरुवार की शाम चमोली जोशीमठ के बीच बदरीनाथ हाईवे हेलंग के पास चट्टान टूटने से बंद हो गया था। एनएच हाईवे से मलबा हटाने के कार्य में जुटा रहा। प्रशासन ने वाहनों को चमोली पीपलकोटी जोशीमठ में रोका। बताया गया कि सांय को छ: बजकर 40 मिनट पर हेलंग के पास चट्टान टूटी। इस दौरान पहले हल्की मिट्टी गिरी। जिसे देख कर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई।
जिसके बाद चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर गिर गया। इस दौरान हाईवे पर खड़े वाहनों में सवार लोगों ने हल्ला कर ट्रैफिक रूकवाया। कई लोगों ने तो इसका बीडियो भी बनाया। पुलिस ने हाईवे बंद होने के बाद बदरीनाथ जा रहे वाहनों को चमोली पीपलकोटी सहित अन्य स्टेशनों में रूकवाया तथा बदरीनाथ धाम से वापस लौट रहे वाहनों को जोशीमठ में ही रोका गया।
0 Comments