उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आने से मई माह की गर्मी में सर्दी का एहसास हो रहा है।
उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अगले 4 दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश से कुछ राहत रहेगी वहीं पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहेगा। वही उक्त पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह के समय तापमान जीरो डिग्री से नीचे रहने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments