तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए रोके गए यात्रियों को प्रशासन ने आज रवाना करना शुरू कर दिया। सुबह साढ़े 10 बजे तक सोनप्रयाग से 9000 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। दर्शन के बाद 2000 यात्री धाम से वापस लौटे। वहीं, सोनप्रयाग में 4500 यात्री रुके हुए हैं।
यहां रुके थे इतने यात्री
बता दें कि सोमवार को करीब नौ हजार यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया गया था। केदारनाथ धाम में मौसम के अधिक खराब होने पर तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।
यमुनोत्री में बारिश से परेशानी
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में सुबह से ही बारिश हो जारी है। लेकिन मौसम की बेरुखी पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के बीच पांच किमी की चढ़ाई चढ़ कर यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।
डीजीपी ने परखीं यात्रा व्यवस्थाएं
केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन मर्यादा के तहत नशा के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग से लगे थाना, चौकी के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित चेकिंग करने को कहा। पुलिस महानिदेशक ने गौरीकुंड में यात्रियों से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने पुलिस बल को बाबा केदार के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करने के निर्देश भी दिए।
#WATCH | Due to bad weather conditions in Kedarnath, the registration for pilgrims has been stopped till May 3. People with heart problems or breathing problems need to be extra careful. Extra caution is necessary for coming to a height of 11,000 feet: Uttarakhand DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/wcgPQIZmeU
— ANI (@ANI) May 2, 2023
0 Comments