CM धामी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग कर शहीदों को नमन किया। 


पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 102.82 करोड़ रुपये की लागत से 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 06 योजनाओं का लोकार्पण (56.58 करोड़) तथा 05 योजनाओं का शिलान्यास (46.24 करोड़) शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं— जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल का नाम गुणानंद के नाम पर रखने, विभिन्न मोटर मार्ग, पम्पिंग योजनाओं, अतिथि गृह, प्रेक्षागृह, हैलीपैड, स्वास्थ्य केंद्र व पशु सेवा केन्द्रों के निर्माण तथा अमर शहीदों के नाम पर स्थानीय मार्गों का नामकरण शामिल है।


समारोह में मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और ओखली में धान कूटने, सिलबट्टे पर चटनी पीसने तथा मट्ठा बिलोने की गतिविधियों में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों की देश-विदेश में बढ़ती मांग स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों की अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी है। परमवीर चक्र व अन्य पुरस्कार विजेताओं की राशि में वृद्धि, अंतिम संस्कार हेतु 10 हजार की सहायता, भूमि खरीद पर 25% स्टांप ड्यूटी छूट, तथा शहीद परिजनों को सरकारी सेवा में नियुक्ति जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।


उन्होंने कहा कि देहरादून में बन रहा भव्य सैन्य धाम शीघ्र लोकार्पित होगा। पौड़ी जिले में कंडोलिया का 100 मीटर ऊँचा झंडा, बिपिन रावत पार्क, सतपुली झील, धारी देवी पैदल मार्ग जैसी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए कार्य कर रही है। समान नागरिक संहिता (UCC), दंगा विरोधी कानून, ऑपरेशन कालनेमि और नकल विरोधी कानून जैसे कदम राज्य में सुशासन की स्थापना की दिशा में मील के पत्थर हैं।


विधायक महंत दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सैन्य धाम निर्माण से राज्य का गौरव बढ़ा है। उन्होंने शहीदों, वीर नारियों व गौरव सेनानियों को नमन किया।

इस अवसर पर कर्नल मंजुल कफल्टिया, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग पं. राजेंद्र अण्थवाल, डीएम स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments