उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड सुधार/कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 3 अक्टूबर को जारी कर सकता है। 


उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड सुधार/कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 3 अक्टूबर को जारी कर सकता है। पिछले साल यह 13 अगस्त, 2024 को घोषित किया गया था। उत्तराखंड बोर्ड उत्तराखंड कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी करता है। उत्तराखंड बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम उसकी आधिकारिक वेबसाइट - uaresults.nic.in पर जारी किया जाता है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का लिंक ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध होगा।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा में सफल होने का मौका दिया गया था। इसके लिए दो से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे।

उत्तराखंड बोर्ड ने 4 से 11 अगस्त, 2025 के बीच उत्तराखंड बोर्ड सुधार/कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 का आयोजन किया था। उत्तराखंड बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2025 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

Post a Comment

0 Comments