गूगल या एलेक्सा के स्मार्ट स्पीकर का प्रयोग करने वाले सतर्क हो जाइए। हैकर अब स्मार्ट स्पीकर के जरिए भी आपके पासवर्ड और पिन का पता लगा सकते हैं।
गूगल या एलेक्सा के स्मार्ट स्पीकर का प्रयोग करने वाले सतर्क हो जाइए। हैकर अब स्मार्ट स्पीकर के जरिए भी आपके पासवर्ड और पिन का पता लगा सकते हैं। जब तक आप कुछ समझेंगे उससे पहले ही हैकर आपके जरूरी कागजात और बैंक खाते में रखी रकम पर हाथ साफ कर चुके होंगे।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं ने इस तरह की हैकिंग का पता लगाने को खुद से एक स्मार्ट स्पीकर तैयार किया। इसमें गैज़ेट्स या स्मार्टफोन के की-बोर्ड के दबाने की आवाज को रिकॉर्ड किया गया। की-पैड दबाने की आवाज को कंप्यूटर से जोड़ा गया तो पता लगा कि स्मार्टफोन स्क्रीन पर कुछ टाइप किया जा रहा है और वाइब्रेशन के साथ उसमें आवाज आ रही है। इसलिए स्पीकर के जरिए उन शब्दों का पता लगा के गुप्त कोड या पासवर्ड को हासिल किया जा सकता है।
स्मार्ट स्पीकर स्मार्टफोन पर दब रहे की-पैड की आवाज को रिकॉर्ड कर लेता है। मतलब साफ है कि बटन दबाने की आवाज अगर स्मार्ट स्पीकर में रिकॉर्ड हो जाए तो हैकर उसकी मदद से आपका कोई भी व्यक्तिगत या डिजिटल बैंक अकाउंट का प्रयोग कर सकता है। प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर इलिया बताती हैं कि स्मार्ट स्पीकर की रिकॉर्डिंग के जरिए पिन कोड और रिकॉर्डेड संदेशों के जरिए गुप्त संदेशों का हैकर पता लगा सकते हैं। स्पीकर शब्दों को बहुत आसानी से पकड़ लेते हैं।
0 Comments