पिथौरागढ़ से खडिय़ा लेकर हल्द्वानी जा रहा ट्रक पहाड़ी की ओर पलट कर नीचे सड़क पर जा गिरा। चालक छिटक कर खाई में गिर गया। सड़क हादसे में ट्रक तो सड़क किनारे ही अटका रहा पर चालक की मौत हो गई।
उत्तराखंड : जनपद पिथौरागढ़ से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। पिथौरागढ़ के पास एक ट्रक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। बता दें, पिथौरागढ़ से खडिय़ा लेकर हल्द्वानी जा रहा ट्रक पहाड़ी की ओर पलट कर नीचे सड़क पर जा गिरा। फिर रोड किनारे खाई की ओर लटक गया। इसी दौरान चालक छिटक कर खाई में गिर गया। सड़क हादसे में ट्रक तो सड़क किनारे ही अटका रहा पर चालक की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, बता दें, कयास लगाए जा रहे कि दुर्घटना के बाद जब ट्रक पहाड़ी से गिरने लगा होगा उसी दौरान हड़बड़ाहट में जान बचाने के लिए चालक ने छलांग लगा दी होगी। इस दौरान उसे खाई का अंदाजा नहीं रहा होगा और ऊंचाई से गिरने के बाद पत्थरों से टकराकर उसकी जान चली गई।
यह भी पढ़े : सियाचिन में शहीद हुआ पहाड़ का लाल, गर्भवती पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिए किए अंतिम दर्शन
प्राप्त जानकारी अनुसार, डीडीहाट निवासी वाहन चालक कुंवर राम पुत्र शेर राम कैंटर यूके 04 सीए 1562 से पिथौरागढ़ से खडिय़ा लेकर हल्द्वानी को रवाना हुआ। दन्या ध्याड़ी रोड पर आटी बैंड के समीप पहुंचा ही था कि वह एकाएक वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन ऊपर वाली सड़क से नीचे की सड़क पर आ गिरा। तीव्र झटके से चालक कैंटर से बाहर छिटक गया और सीधे खाई में जा गिरा।
बता दें, सुबह हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी संतोष देवरानी, इंदर ढेला, बालकृष्ण, कुंदन लाल, बसंत गोस्वामी, ललित आदि ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को खाई से बमुश्किल बाहर निकाला। उसे सड़क तक लाया गया जहां उसे स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद मोटर मार्ग पर जाम भी लगा रहा। बाद में किसी तरह से पुलिस ने यातायात सुचारु कराया।


0 Comments