हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू का जवान सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुआ है। खराब मौसम में अपनी पोस्ट की निगरानी करते हुए अचानक ही बिलजंग गुरुंग बर्फ की खाई में जा गिरे थे।
देश के लिए सियाचिन ग्लेशियर से एक बुरी खबर सामने आई है। सियाचिन ग्लेशियर में देश का लाल शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जवान की मौत बर्फ की खाई में गिरने से हुई है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू का जवान सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुआ है।
3 दिसंबर को खराब मौसम में अपनी पोस्ट की निगरानी करते हुए अचानक ही बिलजंग गुरुंग बर्फ की खाई में जा गिरे थे। साथियों के कड़े प्रयास के बाद बिलजंग गुरुंग को बर्फ से निकाला जा सका. हालांकि, इससे पहले ही बिलजंग शहीद हो गए।
बिलजंग गुरुंग की पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिये पति के अंतिम दर्शन किया। शहीद की पत्नी दीपा गुरुंग 8 महीने की गर्भवती हैं और वह परिजनों के साथ नेपाल में हैं। मंगलवार को सुबाथू में जब शहीद पति के अंतिम संस्कार की रस्में चल रही थीं तो उनकी पत्नी ने नेपाल से वीडियो कॉल पर अंतिम संस्कार को देखा।
शहीद बिलजंग गुरुंग दो महीने पहले ही छुट्टी लेकर नेपाल गए थे और परिजनों से मिले थे। छुट्टी के बाद बिलजंग भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात थे। शहीद के पिता भी अपने बेटे की यूनिट से ही सेवानिवृत्त होकर अब डीएसआई के तहत भारत की रक्षा में तैनात हैं। उनका भाई जीआर में देश की रक्षा के लिए जम्मू की सीमाओं पर तैनात हैं।
सीएम ने जताया शोक
शहीद के भाई तुलसी गुरुंग ने बताया कि बिलजंग स्कूल के समय से ही बहादुर था। सीएम जयराम ठाकुर ने भी जवान की शहादत पर शोक जताया है। उन्होंने सोलन के सुबाथू (कसौली) से संबंध रखने वाले गोरखा राइफल में तैनात बिलजंग गुरुंग के सियाचिन में मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए शहीद होने पर शोक प्रकट किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।
0 Comments