प्रदेश में कोरोना के चलते उच्च शिक्षण संस्थान मार्च के बाद से बंद हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की पूरी संभावना है।
उत्तराखंड : बुधवार को त्रिवेंद्र सरकार में मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर निर्णय ले सकती है। प्रदेश में कोरोना के चलते उच्च शिक्षण संस्थान मार्च के बाद से बंद हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की पूरी संभावना है। बुधवार को पूर्व विधायक अनसुइया प्रसाद मैखुरी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक शुरू की गई।
बता दें, लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। कोरोना के चलते और प्रदेश में लॉक डाउन को मद्यनजर देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले हैं। लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया है।
यह भी पढ़े : राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा यहां शीघ्र बनेगा बस अड्डा व पार्किंग, पढ़ें पूरी जानकारी
हालाँकि उच्च शिक्षा विभाग ने पिछली कैबिनेट बैठक में दिवाली के बाद कॉलेज भी खोलने का प्रस्ताव रखा था। पिछली कैबिनेट ने इस पर निर्णय को दिसंबर प्रथम सप्ताह तक के लिए टाल दिया था। अब बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर विचार हो सकता है।
वहीं, भापजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बाद प्रदेश सरकार में जोश भरा हुआ है। ऐसे में लंबित मांगों पर फैसला जल्द से जल्द लिया जा सकता है। सरकार आमजन और सरकारी कर्मचारियों की मुश्किलों का हल निकालने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में इस जिले के जिलाधिकारी व सीडीओ कोरोना संक्रमित
कला के अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती का रास्ता हो सकता है साफ
बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सहायक अध्यापक एलटी शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है। जिससे फाइन आर्ट एवं एमए चित्रकला के अभ्यर्थियों का शिक्षक पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो सकता है।
शिक्षा विभाग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी शिक्षक सेवा नियमावली-2020 में कला के अभ्यर्थियों के लिए बीएड को अनिवार्य कर दिया गया है। वजह है कि बड़ी संख्या में इस विषय के अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़े : कोटद्वार के एक व्यक्ति ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पढ़ें पूरी जानकारी
0 Comments