उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में बस अड्डा व पार्किंग का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में बस अड्डा व पार्किंग का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को राज्य मंत्री ने विधानसभा स्थित कार्यालय में श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत बनने वाले नए कार्यों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के साथ ही खिर्सू और पैठाणी में टैक्सी स्टैंड व पार्किंग निर्माण का कार्य एक माह के भीतर शुरू करने को कहा गया है।
राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सचिव आवास शैलेश बगोली ने बताया कि श्रीनगर में विभाग पुराने बस अड्डे की भूमि पर आधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग आवास बनाएगा। इसके लिए विभाग के पास बजट भी उपलब्ध है।
पैठाणी एवं खिर्सू में टैक्सी स्टैंड व पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके स्वीकृत होते ही कार्यदायी संस्था एचएससीएल से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बैठक में अपर सचिव परिवहन रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव आवास सुनीलश्री पांथरी, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण आलोक कुमार पांडेय, एचएससीएल के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments