कोटद्वार में मंगलवार को 3 वृद्ध समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। मंगलवार को 3 वृद्ध समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले।


कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। मंगलवार को 3 वृद्ध समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इनकी पुष्टि सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा की है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

मंगलवार को उत्तराखंड में 632 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79141 हो गया है। वहीं, कोरोना की चपेट में आने से 12 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में महामारी से अब तक 1307 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 71541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चम्पावत में 11, देहरादून में 279, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 92, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 9 , टिहरी में 30, यूएस नगर में 27 और उत्तरकाशी में 18 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

इंटर कॉलेज देवाल में एक छात्र पॉजिटिव

राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला। तीन दिन पहले यहां के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य के विभाग के ललित मिश्रा ने बताया कि इंटर कॉलेज देवाल में दो कर्मचारी संक्रमित मिलने पर मंगलवार को विद्यालय में कैंप लगाकर 87 छात्र-छात्राओं का कोरोना सैंपल लिया गया था

जिसमें एक छात्र एंटीजन जांच में पॉजिटिव आए। उन्होंने कहा कि सभी के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए श्रीनगर भेजे गए हैं। दो तीन दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी। बुधवार को भी विद्यालय में सैंपल लिए जाएंगे।

उत्तरकाशी में दो दिन में 55 लोग संक्रमित

जनपद उत्तरकाशी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। बीते दो दिनों में ही जिले में 55 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सोमवार को जिले में 26 और मंगलवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस आए। जिले में अचानक केस बढ़ने के पीछे शादी, समारोह और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को न मानना प्रमुख कारण माना जा रहा है। 

शादियों में अधिक मेहमानों की पाबंदी के बावजूद भारी भीड़ जुटाई जा रही है। अचानक केस बढ़ने पर डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने और शादी, समारोह का निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

बता दें, बैठक में जिला मॉनीटरिंग कमेटी की सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा, एडीएम तीर्थपाल सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments