उत्तराखंड में शुक्रवार को 632 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78,509 हो गया है।
उत्तराखंड : प्रदेश में बदलते मौसम में कोरोना भी अपना रंग दिखना जारी रख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को उत्तराखंड में 632 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79141 हो गया है। वहीं, कोरोना की चपेट में आने से 12 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में महामारी से अब तक 1307 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 71541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चम्पावत में 11, देहरादून में 279, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 92, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 9 , टिहरी में 30, यूएस नगर में 27 और उत्तरकाशी में 18 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
12 संक्रमित मरीजों की मौत
मंगलवार को भी 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें चार मरीजों की मौत दून स्थित कैलाश अस्पताल में हुई है। जबकि तीन मरीजों ने हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ा। जिला अस्पताल बागेश्वर, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
डीजी हेल्थ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में नेताओं, अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कुछ मंत्री सहित अन्य कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
0 Comments