उत्तराखंड पुलिस द्वारा कई नेक कार्य किए गए हैं। ताजा मामला देहरादून का है, जहां देहरादून पुलिस के दो जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है।
उत्तराखंड पुलिस कदम कदम पर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा कई नेक कार्य किए गए हैं। ताजा मामला देहरादून का है, जहां देहरादून पुलिस के दो जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक महिला के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया।
उत्तराखंड पुलिस के जवान ललित मोहन बिष्ट एवं अमित भट्ट को जब यह पता चला कि एक महिला के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन में खून की कमी होने के कारण महिला को बी-प्लस ब्लड की अति आवश्यकता थी परंतु ब्लड उपलब्ध नहीं हो रहा था। जब यह सूचना पुलिस मुख्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मी ललित एवं अमित को पता चली तो वह तुरंत अपनी छुट्टी होने के बाद महिला के ऑपरेशन हेतु ब्लड देने सीएमआई अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़े : कोटद्वार के एक व्यक्ति ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पढ़ें पूरी जानकारी
उन्होंने महिला के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। दोनों जवानों द्वारा रक्तदान करने के बाद महिला के परिजनों ने पुलिसकर्मी को धन्यवाद किया। परिजनों ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के दोनों जवान अमित व ललित के हम बहुत आभारी हैं व उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।
उत्तराखंड पुलिस के दोनों जवान ललित मोहन बिष्ट एवं अमित भट्ट को मानवता का फर्ज निभाने के लिए हम धन्यवाद देते हैं व उनके आगामी भविष्य के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में इस जिले के जिलाधिकारी व सीडीओ कोरोना संक्रमित
0 Comments