उत्तराखंड में 8 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित, इंटर कालेज पुरोला बंद

उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पुरोला के आठ छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


उत्तराखंड :
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। उत्तरकाशी जिले के मोरी एवं पुरोला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पुरोला के आठ छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने विद्यालय को अग्रिम आदेशों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि मोरी ब्लाक के राजू गांव में पांच ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।

मोरी ब्लाक के राजू गांव में पांच ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इस गांव को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है। गांव में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कर्मचारी तैनात कर यहां आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। बीते दिनों मोरी ब्लाक के मोताड़ गांव में भी सात कोरोना पॉजिटिव सामने आने पर प्रशासन ने इस गांव को भी कंटेनमेंट जोन बनाया है।

एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।


Post a Comment

0 Comments