उत्तराखंड : पौड़ी जिले के एक गांव में फूटा कोरोना बम, 39 लोग मिले संक्रमित, गांव सील

कोटद्वार के पोखड़ा ब्लॉक के एक गांव में रामलीला का आयोजन लोगों पर भारी पड़ गया। रामलीला आयोजन में शामिल और रामलीला देखने आए करीब 39 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 


उत्तराखंड :
पौड़ी जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं भी बढ़ा दी है। धीरे-धीरे लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, जो घातक साबित हो रहा है। वहीं, कोटद्वार के पोखड़ा ब्लॉक के एक गांव में रामलीला का आयोजन लोगों पर भारी पड़ गया। रामलीला आयोजन में शामिल और रामलीला देखने आए करीब 39 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए ग्रामीणों की सूची बनाने में जुट गया है। इस दौरान करीब 60 अन्य लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इतने लोगों में कोरोना मिलने से प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। 

पोखड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरती बहल ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसका कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिसंबर को गांव में रेंडम सैंपलिंग कर 86 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लिए थे। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments