उत्तराखंड में शनिवार को 728 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 81939 हो गया है। 10 मरीजों की मौत।
उत्तराखंड : प्रदेश में बदलते मौसम में कोरोना भी अपना रंग दिखना जारी रख रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। बता दें पिछले तीन दिनों से रोजाना 700 से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, औसतन 10 कोरोना मरीजों की मौत हो रही है।
शनिवार को उत्तराखंड में 728 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 81939 हो गया है। 10 मरीजों की मौत। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13352 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 728 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट अनुसार, देहरादून व नैनीताल जिले में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं। देहरादून जिले में 246 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 132, हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, ऊधमसिंह नगर में 32, पिथौरागढ़ में 32, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 26, टिहरी में 26, रुद्रप्रयाग में 25, बागेश्वर में 21, चंपावत जिले में 10 संक्रमित मिले हैं।
10 संक्रमित मरीजों की मौत
प्रदेश में 10 मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, दून मेडिकल कालेज में एक, हिमालयन हास्पिटल में एक, एचएनबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में दो, जीटीआर बेस हास्पिटल अल्मोड़ा में तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1351 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य कोरोना संक्रमित
प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य कोरोना संक्रमित मिली है। वायरस संक्रमण की पुष्टि उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि वे एसिम्पटमैटिक हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने खुद को डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील की है।
बता दें, उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामले सामने आने से चिंताएं भी बढ़ कई है। शनिवार को राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसकी जानकारी देने के साथ ही सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है।
सीएमओ कार्यालय में पांच संक्रमित
देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। सीएमओ कार्यालय में एक कर्मचारी को लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच कराई गई। जिसके कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों एवं अफसरों ने जांच कराई, उनमें से चार संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एनएचएम विंग के चार लोग शामिल हैं। एसीएमओ डॉ. एनके त्यागी ने बताया कि एनएचएम के कर्मचारी जिस हिस्से में बैठते हैं, उस हिस्से को सील कर दिया गया है।
0 Comments