उत्तराखंड : सोमवार को मिले 512 नए संक्रमित, 10 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार को 512 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78,509 हो गया है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को उत्तराखंड में 512 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78,509 हो गया है। वहीं, कोरोना की चपेट में आने से 10 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में महामारी से अब तक 1295 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 71105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं  सोमवार को 471 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 5234 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सर्वाधिक 229 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 53, हरिद्वार में 60, पिथौरागढ में 15, चमोली में 37, चंपावत में 12, अल्मोड़ा में 18,बागेश्वर में 01, पौड़ी में 25, रुद्रप्रयाग में 04, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 19 संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में दुश्मनी निकालने का खोजा अनोखा तरीका, जिसके बारे में सुनकर सब हैरान, पढ़े पूरा मामला


देहरादून नगर निगम के लेखा अनुभाग के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित

देहरादून नगर निगम के लेखा अनुभाग के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर नगर निगम में फिलहाल जरूरी कार्य रोक दिए गए हैं। साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

नगर निगम अगले कुछ दिन बंद रहेगा। साथ ही मुख्य गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है, जो नगर निगम में आने वालों को एहतियात के तौर पर वापस भेज रही है।मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी दी कि नगर निगम पब्लिक के लिए 02 दिन के लिए बंद किया गया है।

 

Post a Comment

0 Comments