रामनगर में घर से लापता एक वृद्ध का शव बरसाती नाले से बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के शहर रामनगर में घर से लापता एक वृद्ध का शव बरसाती नाले से बरामद हुआ है। शव के पास पुलिस मौके पर पहुंच के पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। बहरहाल मृतक की मौत की वजह रहस्य बनी हुई है।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बीते रविवार की देर रात्रि ग्राम लालूपुर बासीटिला क्षेत्र में बरसाती नाले में ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति का शव पड़े देखा। इसके बाद मौके पर शव की शिनाख्त के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाल अबुल कलाम व एसएसआई जयपाल चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला। शरीर पर कोई बड़े चोट के निशान नहीं पाए गए।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस लाया गया। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त मोहल्ला टेड़ा रोड लखनपुर निवासी प्रेम राम 60 वर्ष पुत्र गंगाराम के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी।
जानकारी मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सरूली देवी ने 3 दिसंबर को कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि उसका पति एक दिसंबर को घर से बिना बताए लापता हो गए थे। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े : दुःखद ख़बर, टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से हुआ निधन
कोतवाली के एसएसआइ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पता चला है कि मृतक को दौरे भी पढ़ते थे। वह मानसिक रूप से कमजोर भी था। मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
0 Comments