उत्तराखंड : डॉक्टर समेत पांच लोगों पर दहेज और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, पढ़े पूरी खबर

रुड़की में डॉक्टर समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, धमकी और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ससुरालियों ने दहेज में एक करोड रुपए मांगे।


प्रदेश के रुड़की में डॉक्टर समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, धमकी और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली शहर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि दिसंबर 2016 में डॉ शाह फहद निवासी मोहम्मदपुरा से उसका निकाह हुआ था। परिवार ने शादी में करीब 50 लाख रूपये खर्च किए थे। महिला की सास नुसरत जहां ने कम दहेज लाने पर महिला को लगातार ताना दिया था। 10 दिन बाद पति के साथ वह विदेश घूमने के लिए भी गई थी। वापस आने के बाद ससुरालियों ने दहेज में एक करोड रुपए मांगे। मायके वालों ने ससुरालियों से बातचीत की तो दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। जनवरी 2017 में पति की उत्तरकाशी के अस्पताल में नौकरी लग गई।

इसके बाद दोनों वहीं पर रहने लगे। दिसंबर 2017 में पति का एमडी में चयन हो गया। जून 2018 में पति ने देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र के रूप में प्रवेश लिया। सितंबर 2018 में पति से मिलने देहरादून आई तो पति ने साथ रहने से इंकार कर दिया और एक होटल में रुकने का इंतजाम कराया। शक होने पर परिचितों से पति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि देहरादून में वह एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई।

दिसंबर 2019 में सालगिरह पर पति के साथ उदयपुर घूमने गई। वहां पर भी पति ने दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग जल्द पूरी करने की बात कही। फरवरी 2020 में पति ने बस अड्डे के पास मारपीट और गला दबाने का प्रयास कर कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पति डॉ. शाह फहद निवासी मोहम्मदुरा मोहनपुरा, ससुर मोहम्मद असलम, सास नुसरत जहां, मोहम्मद अरशद और डॉ. नितिशा राठी निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments