उत्तराखंड : मकान दिलाने के नाम पर हड़पे सात लाख रूपये, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में दो लोगों ने एक शख्स से मकान दिलाने के नाम पर सात लाख रूपये हड़प लिए और मकान का बैनामा नहीं कराया। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


प्रदेश में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग से लेकर, जमीन बेचने और मकान के नाम पर प्रतिदिन ऐसे मामले सुनने को मिल रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र का है जहां दो लोगों ने एक शख्स से मकान दिलाने के नाम पर सात लाख रूपये हड़प लिए और मकान का बैनामा नहीं कराया। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता रामपाल सिंह निवासी गंगा डेयरी बनखंडी ऋषिकेश ने इस संबंध में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि राजकुमार एवं विकास कुमार निवासी बनखंडी ऋषिकेश ने बनखंडी में 85 वर्ग गज में निर्मित एक मकान का सौदा 27 लाख 50 हजार रुपये में तय किया था। इसके एवज में उन्होंने राजकुमार व विकास कुमार को सात लाख दो हजार 523 रुपये चेक के माध्यम से दिए थे। जबकि अन्य धनराशि के लिए बैंक से ऋण भी स्वीकृत करवा लिया था। मगर, राजकुमार व विकास कुमार ने जमीन का बैनामा उनके नाम निष्पादित नहीं किया। जबकि उनसे कई बार कहा गया।

उसके बाद जब उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता रामपाल की तहरीर पर क्षेत्रधिकारी द्वारा जांच करने के उपरांत कोतवाली ऋषिकेश को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर शनिवार को कोतवाली ऋषिकेश में आरोपित राजकुमार व विकास कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments