उत्तराखंड : कबाड़ हो चुकी वस्तुओं से 'Waste to wonder park' किया तैयार, पढ़े पूरी जानकारी

गोपेश्वर में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक इनोवेटिव कार्य करके एक पार्क को तैयार किया है। कबाड़ हो चुकी वस्तुओं से तैयार किया गया पार्क को "वेस्ट टू वंडर पार्क" नाम दिया गया है। 


हमने अक्सर देखा है कि जो वस्तुएं अनुपयोगी होती है उन्हें कबाड़ में फेंक दिया जाता है। लेकिन अगर उसमें थोड़ी मेहनत की जाए तो उस कबाड़ से ही हम बेहद आकर्षक वस्तुएं बना सकते हैं। गोपेश्वर में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसा ही एक इनोवेटिव कार्य करके एक पार्क को तैयार किया है। कबाड़ हो चुकी वस्तुओं से तैयार किया गया पार्क को "वेस्ट टू वंडर पार्क" नाम दिया गया है। 

डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर यह पार्क बनाया गया है जिसमें खाली ड्रम, डिब्बों, प्लास्टिक की खाली बोतलों और टायरों आदि से कोकोनट ट्री, डॉल, बतख, गमले, तितली, फूलदान और दीवार बनाई गई है। खाली ड्रम को काटकर बेंच और कुर्सियां तैयार की गई है। अनुपयोगी वस्तुओं से ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिससे पूरे पार्क के साथ सेल्फी ली जा सकती है। 


इस पार्क को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी पार्क आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि पार्क बनाने का उद्देश्य लोगों में वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कैसे करें यह समझाना है। साथ ही इन वस्तुओं से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments