चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में शनिवार को ट्रक और जीप की भिड़ंत में कम-से-कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस भीषण हादसे पर दुख जताया है।
राष्ट्रीय : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक दुःखद खबर सामने आई हैं। शनिवार (12 दिसंबर) देर बीती रात एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, बता दें ट्रक और जीप की भिड़ंत में कम-से-कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"
बता दें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी चित्तौड़गढ़ हादसे पर शोक प्रकट किया है। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पुलिस मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में दो वाहनों (एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी) के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। साथ ही हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों और मृतकों को बाहर निकाला और फिर उनको अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि क्रूजर सवार सभी लोग एमपी से पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। लेकिन उस दौरान दूसरे वाहन से आमने-सामने की टक्कर में ये हादसा हो गया। कई घायलों की हालात अभी गंभीर बनी हुई है।
0 Comments