मनोरंजन : कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की Wedding Pics, शादी का Video हुआ वायरल

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को लोनावला में एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ सात फेरे लिए।


मनोरंजन : मशहूर डांसर, जज और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को लोनावला में एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में केवल उनके परिवार और बेहद खास दोस्त शामिल थे। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 

हालांकि पुनीत और निधि को अफसोस है कि वो अपनी शादी में ज़्यादा लोगों को न्योता नहीं दे पाए। गौरतलब है कि पुनीत ने डांस इंडिया डांस के सीज़न 2 में प्रतिभागी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वो उसी शो पर कोरियोग्राफर और कोच के तौर पर दिखाई दिए। पुनीत ने झलक दिखला जा के कई सीज़न में भी बतौर कोरियोग्राफर काम किया। बता दें, पुनीत पाठक (Punit Pathak Marriage) की शादी की बधाईयां फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी दे रहे हैं। 

कौन है पुनीत पाठक

बता दें कि पुनीत पाठक (Punit Pathak) के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस इंडिया डांस के मंच से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां वह दूसरे रनरअप रहे थे। डांस की दुनिया में कदम रखने के बाद पुनीत पाठक डांस प्लस के कई सीजन भी जज कर चुके हैं। 

उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के नौंवे सीजन का खिताब तो अपने नाम किया ही, साथ ही वह झलक दिखला जा और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आए. इसके अलावा पुनीत ने एबीसीडी के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखा। 

2011 में पुनीत ने रेमो डीसूज़ा की फिल्म एबीसीडी के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया। इसके बाद वो एबीसीडी 2 और हाल ही में आई फिल्म स्ट्रीट डांसर 3d में भी दिखाई दिए। स्ट्रीट डांसर 3d में पुनीत, वरूण धवन के बड़े भाई की भूमिका में थे। बात करें उनके डांस करियर की तो पुनीत स्टार प्लस पर रेमो डीसूज़ा के शो डांस प्लस पर शक्ति मोहन और धर्मेश येलांडे के साथ डांस कोच के रूप में दिखाई देते हैं।

यूं लिए सात फेरे पुनीत और निधि एक दूसरे को ढाई सालों से जानते हैं। निधि से शादी के बारे में बात करते हुए पुनीत का कहना था कि अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी करने से बेहतर दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है।


मिले जुले इमोशन्स एक इंटरव्यू में पुनीत ने कहा कि वो और निधि अभी भी अलग अलग तरह की भावनाओं से गुज़र रहे हैं। कभी उन्हें यकीन ही नहीं हो पाता है कि वो दोनों अब अपनी पूरी ज़िंदगी साथ गुज़ारने वाले हैं।


लॉकडाउन में सगाई पुनीत और निधि ने लॉकडाउन में ही सगाई की थी जिसके बाद फैन्स उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे। पुनीत ने अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था कि ये हमारी ज़िंदगी की सबसे खास तारीख होगी।


शादी मुबारक! इस बेहद खूबसूरत जोड़े को फिल्मीबीट की ओर से शादी की ढेरों बधाईयां। आप भी यहां देखिए पुनीत और निधि की शादी के कुछ बेहद प्यारे वीडियो।

देखें वीडियो



Post a Comment

0 Comments