उत्तराखंड के दो सबसे ज्यादा मशहूर शहर मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए हाई कोर्ट ने कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है। जो भी पर्यटक मसूरी और नैनीताल आएगा, उसको कोविड जांच करानी होगी।
नए साल और क्रिसमस को लेकर नैनीताल और मसूरी दोनों ही जगह भारी भीड़ और उत्साह रहता है। कुछ ही दिनों बाद नया साल और क्रिसमस आने वाला है। इसको देखते हुए हाई कोर्ट ने निर्णय लिया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोविड जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी थी, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई थी।पर्यटकों के लिहाज से उत्तराखंड के दो सबसे ज्यादा मशहूर शहर मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए हाई कोर्ट ने कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलीमथ और न्यायाधीश रविन्द्र मैथानी की बेंच ने आदेश जारी किए हैं कि जो भी पर्यटक मसूरी और नैनीताल आएगा, उसको कोविड जांच करानी होगी।
सीओ मसूरी नरेंद्र पाल ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश जैसे ही प्राप्त होंगे, उसी अनुसार जांच शुरू करवा दी जाएगी। फिलहाल पूरी एहतियात बरती जा रही है। सीओ मसूरी विजय थापा ने बताया कि हाई कोर्ट की तरफ से गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमिटी के आदेशानुसार सभी पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जो व्यक्ति संदेहास्पद लगता है, मेडिकल टीम तुरंत उसकी जांच करती है।
0 Comments